शिमला, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल ने कहा कांग्रेस पार्टी के दो साल के काले कार्यकाल के विरोध भाजपा ने जनाक्रोश आंदोलन रखे हैं और जनता सड़कों पर उतर रही है। जनाक्रोश के नाम से ही मुख्यमंत्री जी उपमुख्यमंत्री जी और मंत्रीगण घबराहट में बौखलाहट में तरह-तरह के बयानबाजी के ऊपर उतर गए है, दो साल में किया कुछ नहीं जनता त्रस्त है, सरकार मस्त है और मित्रों की सेवा में मस्त है। मित्रों के लिए खजाना भरपूर है जनता के लिए खजाना खाली है, सुक्खू सरकार ने दो साल केवल और केवल भाजपा को गाली देकर बिताए और अब जो 2 साल के बाद का जश्न मना रहे हैं वो भी भाजपा को गाली देने के अंदर व्यतीत हो रहा है। कांग्रेस के एक युवा मंत्री बोलता है पांच गारंटी पूरी हो गई, मुख्यमंत्री बोलता पांच गारंटी पूरी हो गई, दूसरा मंत्री बोलता सात गारंटी पूरी हो गई, तीसरा बोलता आठ पूरी हो गई, चौथा बोलता है 11 तारीख को 10 की 10 पूरी हो जाएंगी, अरे यह कैसी सरकार है। हिमाचल की जनता सब कुछ देख रही है, जिनके लिए गारंटी है उनके पास तो कुछ भी नहीं पहुंचा है केवल आप अखबारों के माध्यम से और पब्लिसिटी करके मीडिया के माध्यम से पब्लिसिटी करके जनता को गुमराह नहीं कर सकते, आपने एक बार धोखे सत्ता में आ तो गए, प्रदेश की महिलाओं को धोखा दिया, बेरोजगार युवकों को धोखा दिया, अरे सीएम साहब आप बताइए ना 1 लाख नौकरियां जो कि सरकारी नौकरियां पहली कैबिनेट में मिलनी थी वो कहां गई।
Category: Uncategorized
-
कांग्रेस मंत्री अपनी बात से मुकर रहे है, 11 तारीख तक मानसिक संतुलन ना खो बैठे : बिंदल
शिमला, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल ने कहा कांग्रेस पार्टी के दो साल के काले कार्यकाल के विरोध भाजपा ने जनाक्रोश आंदोलन रखे हैं और जनता सड़कों पर उतर रही है। जनाक्रोश के नाम से ही मुख्यमंत्री जी उपमुख्यमंत्री जी और मंत्रीगण घबराहट में बौखलाहट में तरह-तरह के बयानबाजी के ऊपर उतर गए है, दो साल में किया कुछ नहीं जनता त्रस्त है, सरकार मस्त है और मित्रों की सेवा में मस्त है। मित्रों के लिए खजाना भरपूर है जनता के लिए खजाना खाली है, सुक्खू सरकार ने दो साल केवल और केवल भाजपा को गाली देकर बिताए और अब जो 2 साल के बाद का जश्न मना रहे हैं वो भी भाजपा को गाली देने के अंदर व्यतीत हो रहा है। कांग्रेस के एक युवा मंत्री बोलता है पांच गारंटी पूरी हो गई, मुख्यमंत्री बोलता पांच गारंटी पूरी हो गई, दूसरा मंत्री बोलता सात गारंटी पूरी हो गई, तीसरा बोलता आठ पूरी हो गई, चौथा बोलता है 11 तारीख को 10 की 10 पूरी हो जाएंगी, अरे यह कैसी सरकार है। हिमाचल की जनता सब कुछ देख रही है, जिनके लिए गारंटी है उनके पास तो कुछ भी नहीं पहुंचा है केवल आप अखबारों के माध्यम से और पब्लिसिटी करके मीडिया के माध्यम से पब्लिसिटी करके जनता को गुमराह नहीं कर सकते, आपने एक बार धोखे सत्ता में आ तो गए, प्रदेश की महिलाओं को धोखा दिया, बेरोजगार युवकों को धोखा दिया, अरे सीएम साहब आप बताइए ना 1 लाख नौकरियां जो कि सरकारी नौकरियां पहली कैबिनेट में मिलनी थी वो कहां गई।
-
Demo
Demo
-
Hello world!
Welcome to WordPress. This is your first post. Edit or delete it, then start writing!